Uttar Pradesh: सोनभद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत, मचा हड़कंप

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली के चंडी तिराहे पर एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय युवक के परिजन कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे. जब परिजन वापस घर लौटे तो उन्होंने युवक को फंदे से लटका पाया तो परिवार के होश उड़ गए.

परिजन युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisements
Advertisement