Uttar Pradesh: सहारनपुर बेहट कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गांव कलसिया निवासी अनुज (30) नियंत्रण खोने से सड़क गिर गया. पीछे से आए एक वाहन ने उसे कुचल दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई!हादसा आज सुबह बेहट- कलसिया के बीच वन विभाग की नर्सरी के पास हुआ.
अनुज पुत्र मदन स्कूटी से थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव खुशहालपुर गैस एजेंसी के ऑफिस जा रहा था. नर्सरी के पास अचानक वह अपना नियंत्रण खो बैठा और स्कूटी समेत सड़क पर गिर गया.
इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बेहट सीएचसी लेकर आई। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक हादसे से संबंधित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा.
वहीं एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर आने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.