Uttar Pradesh: बीच सड़क पर युवक की हुई जमकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दरअसल घटना लक्ष्मण नगर चौराहे की है.

Advertisement

पीड़ित की पहचान नासीरगंज क्षेत्र के रहने वाले अमरेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है वही पिटाई के बाद अमरेंद्र मिश्र ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सोनवा क्षेत्र के चार लोगों ने उन्हें फोन कर लक्ष्मण नगर की तरफ बुलाया था आरोप है कि वहां पर पहुंचने पर पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने उनसे गाली – गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी लात और घूंसो से पिटाई कर दी.

Ads

पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब नासीरगंज के दो लोग उन्हें बचाने आए तो आरोपियों ने उन लोगों से भी मारपीट की. वहीं इस घटना में अमरेंद्र मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हुई है उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है वही बीच सड़क पर हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisements