उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दरअसल घटना लक्ष्मण नगर चौराहे की है.
पीड़ित की पहचान नासीरगंज क्षेत्र के रहने वाले अमरेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है वही पिटाई के बाद अमरेंद्र मिश्र ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सोनवा क्षेत्र के चार लोगों ने उन्हें फोन कर लक्ष्मण नगर की तरफ बुलाया था आरोप है कि वहां पर पहुंचने पर पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने उनसे गाली – गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी लात और घूंसो से पिटाई कर दी.
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब नासीरगंज के दो लोग उन्हें बचाने आए तो आरोपियों ने उन लोगों से भी मारपीट की. वहीं इस घटना में अमरेंद्र मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हुई है उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है वही बीच सड़क पर हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.