Uttar Pradesh: बिजनौर के मनावर में इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार…

Uttar Pradesh: बिजनौर के थाना मंडावर क्षेत्र के ग्राम राजा रामपुर निवासी शाहिद उर्फ शाहद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, युवक पर प्रधानमंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के खिलाफ अशोभनीय वीडियो पोस्ट करने का आरोप है, दिनांक 17 मार्च 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें बताया गया कि, एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया है, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और युवक की पहचान शाहिद उर्फ शाहद अंसारी पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी ग्राम राजा रामपुर, थाना मंडावर, जनपद बिजनौर के रूप में हुई.

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और शाहिद के खिलाफ तहरीर के आधार पर थाना मंडावर में मुकदमा पंजीकृत किया गया, पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.

जांच जारी, होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements