उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के ग्राम पंचायत तुरहनी बलराम के मजरा सुरजापुर निवासी शोभाराम यादव (45) एक सप्ताह पहले गैस सिलिंडर फटने से गंभीर रूप से झुलस गए थे. उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। जहां सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया और रोते-बिलखते परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
श्रावस्ती जिले के सोनवा थाने के सुरजापुर निवासी मनीष ने बताया कि एक सप्ताह पहले घर में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फट गया था। इस दौरान शोभाराम यादव की बहु संजू आग में गिर गईं थीं. उन्हें बचाते समय शोभाराम भी गंभीर रूप से झुलस गए थे। गंभीर रूप से झुलसे शोभाराम व संजू को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. जहां दोनो का इलाज जारी था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सुबह इलाज के दौरान शोभाराम की मौत हो गई. वहीं, संजू का इलाज जारी है। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनोंं में कोहराम मच गया है. युवक की मौत की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है.