Vayam Bharat

Uttar Pradesh: बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में युवक का खून से लथपथ शव मिला, हत्या की आशंका

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बिजनौर धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पल्ला वाला में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पूरा मामला जनपद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पल्ला वाला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का खून से सना शव मिला. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखकर हत्या की आशंका जताई है, युवक के शव के पास खून के धब्बे साफ दिखाई दे रहे थे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. अभी तक हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.

एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि, मिर्जापुर पल्लावाला के जंगल मे युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements