Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल के फिसलने से हुआ हादसा, तीन युवक हुए घायल, एक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के कटरा वीरपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल के फिसलने से एक बड़ा हादसा हो गया, मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के कटरा वीरपुर मार्ग का है जहां पर मरवटीया गांव के पास सरयू नहर पुल के निकट एक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर फिसल गई इस हादसे में मोटरसाइकिल पर बैठे बलरामपुर के कोतवाली देहात के खमरिया गांव निवासी दो सगे भाई अंबुज शुक्ला उम्र 16 वर्ष और अर्पण शुक्ला उम्र 12 वर्ष घायल हो गए. जबकि तीसरा घायल श्रावस्ती के पुजारी पुरवा गोपालपुर का रहने वाला रवि तिवारी है तीनों एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.

सड़क हादसा होते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायलों को तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकोना पहुंचाया.

इस दौरान चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात अंबुज और अर्पण को घर भेज दिया. वहीं रवि तिवारी की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए बहराइच रेफर कर दिया गया है.

Advertisements