Uttar Pradesh: सहारनपुर के सरसावा एयरफोर्स में तैनात एक सर्जेंट की गोली लगने से मौत हो गई, ड्यूटी करते हुए खुद की राइफल से अचानक AK-103 से गोली चली. गोली माथे से घुसी और पीछे से निकल गई. एयरफोर्स के अधिकारी सर्जेंट को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने सर्जेंट को मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर थाना सरसावा पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सरसावा एयरफोर्स स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात एयरफोर्स सार्जेंट हरप्रीत सिंह (34 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गोली उस राइफल से चली, जो उन्हें ड्यूटी के लिए इश्यू की गई थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और फोरेंसिक टीम शव का परीक्षण कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सार्जेंट हरप्रीत सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। कुछ समय बाद जब उनका साथी ड्यूटी पर पहुंचा, तो उसने हरप्रीत को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया। हरप्रीत का चेहरा खून से लथपथ था. ये देखते ही एयरफोर्स के जवानों ने तत्काल हरप्रीत को एंबुलेंस में मेडिकल सहायता के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी भिजवाया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एयरफोर्स के अधिकारियों ने फिलहाल किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.