Uttar Pradesh: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क पार करते समय हादसा, 85 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. माइलस्टोन 166.6 के पास आज सुबह 9 बजे एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवरतन (85) के रूप में हुई है. वह दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बेथरा गांव के रहने वाले थे. शिवरतन बीती रात अपने ससुराल संसारपुर गए थे. सुबह जब वह एक्सप्रेसवे पार कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही दोस्तपुर पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सियाराम, कांस्टेबल मोहित पंकज और हेड कांस्टेबल राम आशीष चौरसिया ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement