Uttar Pradesh: जनपद बिजनौर के नूरपुर के गोहावर गांव में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में नकबजनी के प्रयास का मामला सामने आया है, इस संबंध में रविवार को थाना नूरपुर पुलिस ने जानकारी दी. कि, 10 जनवरी 2025 की रात को रविन्द्र पुत्र रामपाल निवासी गोहावर जैत ने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के शटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया. वादी पतराम सिंह ने थाने में तहरीर दी कि, मौके पर पहुँचने पर रविन्द्र धमकी देकर भाग गया था. इस मामले में थाना नूरपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया.
पुलिस को 11 जनवरी 2025 की रात मुखबिर से सूचना मिली कि रविन्द्र, जो पहले भी नकबजनी का प्रयास कर चुका है, आलमपुर एडवा नहर के पुल के पास आम के पेड़ के नीचे छुपा है और फिर से घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रविन्द्र को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें रविन्द्र के पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में हिरासत में ले लिया गया.
इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मी सुशील कुमार भी घायल हो गए. दोनों को तुरंत सीएचसी नूरपुर में भर्ती कराया गया. पुलिस ने रविन्द्र के पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, तथा नकबजनी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए.
रविन्द्र पर पहले भी नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं और वह पूर्व में जेल भी जा चुका है, पुलिस ने कहा कि, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.