Uttar Pradesh: श्रावस्ती में मासूम के अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, नेपाल भाग रहा था आरोपी

Uttar Pradesh: श्रावस्ती जिले की इकौना नगर से सटे एक गांव निवासी सात वर्षीय बालिका का शुक्रवार रात नौ बजे घर के सामने से अपहरण कर लिया गया. उसे बदहवासी की हालत में छोड़कर आरोपी ई रिक्शा चालक फरार हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी जिसे एसओजी व इकौना पुलिस की टीम ने अंधरपुरवा घाट पुल से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के दोनों पैर पर गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

इकौना से बालिका के अपहरण के बाद एसपी घनश्याम चौरसिया ने एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। यह टीम सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर के आधार पर स्काई ब्लू कलर के ई रिक्शे की तलाश कर रही थी। इस दौरान एक ई-रिक्शा चालक फरार था. उसके घर पर दबिश के बाद आरोपी ई-रिक्शा सहित नेपाल भागने की फिराक में था. अंधरपुरवा घाट पुल पर पुलिस टीम ने ई-रिक्शे से जाते समय घेर लिया.

इस दौरान पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर भी किया। जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैरों पर गोली लगी. इसके बाद टीम ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान इकौना के ग्राम सेमगढ़ा के मजरा बेहननपुरवा निवासी छोटकऊ उर्फ अलाउद्दीन पुत्र मकबूल के रूप में हुई। उसके कब्जे से देशी तमंचा, कारतूस व ई- रिक्शा बरामद हुआ.

एसपी ने बताया कि आरोपी ई-रिक्शा सहित नेपाल भागने की फिराक में था. आरोपी पूर्व में भी एक छह वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर चुका है। वहीं गांव की ही एक अन्य 10 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का प्रयास कर चुका है. वहीं जेल से छूटने के बाद बालिका की मां को धमकी देने के मामले में भी इस पर मामला दर्ज किया गया था. मेरा प्रयास होगा कि इसे जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा सख्त सजा दिलाई जाए. वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisements