उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है जिले में कुल 6 मदरसों पर आज पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में कार्रवाई की, बिना मान्यता के मदरसों पर प्रशासन के द्वारा लगातार पिछले कई दिनों से कार्यवाही की जा रही है.
श्रावस्ती जिले की तहसील जमुनहा के ग्राम कुंडा में शासकीय भूमि पर बने मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरान के अतिक्रमण वाले हिस्से को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया गया वहीं इसी तरह ग्राम इमलिया करनपुर में दारुल उलूम गरीब नवाज खां मुस्तफा और ग्राम ख़लीफत पुर में रिजविया गोसिया उलूम के संचालकों ने खुद अतिक्रमण हटा लिया.
वही तहसील भिनगा के ग्राम बंठीहवा में मदरसा दारुल उलूम अहते सुन्नत गोसे आजम के अतिक्रमण वाले हिस्से पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया.
वही विकासखंड इकौना के मदरसा अहते सुन्नत गुलशन मदीना रैंकीपुरवा को मान्यता से जुड़े हुए दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण बंद कर दिया गया, सभी कार्यवाही प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में की गई है.