Uttar Pradesh: बरेली में धार्मिक भावनाओें पर ठेंस पहुंचाने वाली पोस्ट पर की कार्रवाई

Uttar Pradesh: बरेली थाना मीरगंज क्षेत्र में एक नाबालिग द्वारा सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है, बरेली पुलिस को मीडिया सेल से मिली सूचना के बाद मामले की जांच शुरू की गई.

जानकारी के अनुसारए ग्राम सैजना निवासी सलमान ;14द्ध पुत्र मुन्ने मिया सैय्यद ने अपनी बड़ी बहन जैनब के मोबाइल नंबर से एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी. जिसमें हिंदू धर्म के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था. थाना प्रभारी द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए गए. उपनिरीक्षक एवं पुलिस टीम ने गोपनीय तरीके से मामले की जांच कीए जिसके बाद आरोपी की पहचान की गई. पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement