Uttar Pradesh: प्रेमानंद जी के दरबार पहुंचे एक्टर आशुतोष राणा, कहा कुछ ऐसा की खिलखिलाकर हंस पड़े महाराज

Uttar Pradesh: बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज जी से मिलने उनके आश्रम पहुंचे. आशुतोष राणा ने उनके आश्रम पहुंचकर पहले खुद का परिचय दिया और बताया कि वह एक एक्टर हैं, इसके बाद उन्होंने प्रेमानंद महाराज को शिव तांडव सुनाया. इसी के साथ उन्होंने प्रेमानंद महाराज से उनका हाल लिया, जिसपर उन्होंने अपनी डायलिसिस की बात भी बताई.

Advertisement

आशुतोष राणा ने इस मुलाकात का एक शानदार वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज के सामने उनके भक्तों के साथ आशुतोष राणा भी नजर आ रहे हैं. आशुतोष इस वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज के सामने खड़े होकर शिव तांडव सुनाते नजर आ रहे हैं.

आशुतोष राणा ने मुलाकात के दौरान अपना परिचय दिया

प्रेमानंद महाराज से आशुतोष राणा ने मुलाकात के दौरान पहले महाराज को अपना परिचय दिया, अपना परिचय देते हुए उन्होंने कहा कि वो एक एक्टर हैं. उन्होंने महाराज को अपने गुरु ‘दद्दा जी’ के बारे में बताया. एक्टर ने बताया कि उनके गुरु ने सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंगों में से 131 शिवलिंगों का निर्माण करवाया था.

महाराज प्रेमानंद के सामने शिव तांडव सुनाया

इसके बाद आशुतोष राणा महाराज प्रेमानंद के सामने शिव तांडव को सरल भाषा में सुनाते दिखे. इस मुलाकात के दौरान प्रेमानंद महाराज और आशुतोष राणा दोनों के चेहरे काफी प्रसन्नता दिखी.

बोले- हमें लग रहा कि आप 80-85 साल जिएंगे

आशुतोष राणा ने इसके बाद प्रेमानंद महाराज से उनका हाल पूछा। फिर महाराज जी ने जवाब दिया और कहा कि उनकी दोनों किडनी खराब है और रोज उनका डायलिसिस होता है। आशुतोष राणा ने कहा कि वो कहीं से भी अस्वस्थ नहीं दिख रहे हैं और हमें लग रहा कि आप 80-85 साल जिएंगे.

आश्रम से तोहफे में नर्मदेश्वर शिवलिंग, लाल चंदन और इत्र मिला

इसपर उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया,प्रेमानंद महाराज ने बताया कि वो बहुत परेशान थे और श्रीजी की भक्ति में लीन थे, तब उनके पास एक संत आए थे और उनसे उनकी परेशानी का कारण पूछा. जवाब में उन्होंने कहा था कि, उनकी दोनों किडनी खराब हैं और वो कभी भी मर सकते हैं.इसपर उन्होंने भी कहा था कि वो 80 साल तक जिएंगे. आशुतोष राणा को आश्रम से तोहफे में नर्मदेश्वर शिवलिंग, लाल चंदन और इत्र दिया गया.

Advertisements