Vayam Bharat

Uttar Pradesh: अभिनेता आशुतोष राणा पहुंचे वाराणसी, हमारे राम प्रोग्राम का लाइव करेंगे मंचन…

वाराणसी: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा वाराणसी दौरे पर है,वो वाराणसी में हमारे राम प्रोग्राम का लाइव मंचन करेंगे. जो उनका वाराणसी में पहला लाइव मंचन होगा, जिसको लेकर वो काफी उत्साहित है. जिसको लेकर तैयारी चल रही है.

Advertisement

आशुतोष राणा वाराणसी दौरे के दूसरे दिन निजी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कैंटोनमेंट पहुंचे जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, वाराणसी आने का एक सुखद अनुभव है, यहां आकर बहुत अच्छा लगा. फिर से 6 जनवरी को आने वाला हूं. हमारे राम नाटक का 6 जनवरी को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि बनारस की धरती पर अभिनेता आशुतोष राणा पहली बार हमारे राम नाटक के माध्यम से मंचन करने वाले है.

महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि, यह आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है जो शताब्दीयों से लग रहा है. सभी को इसका आनंद लेना चाहिए. वहीं उन्होंने आगे कहा कि श्री राम के किताब के पास वासुदेव कृष्ण के विषय में भी किताब लिख रहे हैं, जिनको जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा. वहीं आशुतोष राणा ने कल शाम को श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया था.

Advertisements