Uttar Pradesh: प्रयागराज महाकुंभ संगम पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव, गंगा में विसर्जित की पिता की अस्थियां 

Uttar Pradesh: प्रयागराज महाकुंभ संगम नगरी में शुक्रवार को आज बॉलीवुड फिल्म के अभिनेता राजपाल यादव जी और अपने परिवार के साथ के पिताजी के अर्थी विसर्जन के लिए प्रयागराज महाकुंभ संगम दारागंज पहुंचे.

यहां उन्होंने अपने पिता नौरंग लाल यादव की अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया. उनके पिता का अस्थि विसर्जन पूरे विधि विधान से किया गया. तीर्थ पुरोहित ने सभी कर्म कांड संपन्न करवाये.बता दें अस्थि विसर्जन का यह कार्यक्रम प्रयागराज संगम दारागंज घाट पर हुआ.

मीडिया प्रभारी शनि केसरी ने कहा कि आज राजपाल यादव अपने परिवार के साथ अपने पिता का अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ संगम दारागंज पहुंचे थे. जहां पर पूरे विधि विधान से उनके पिता का अस्थि विसर्जन करवाया गया है.

बता दें बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का दिल्ली में निधन हुआ था. वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. 80 वर्षीय नौरंग लाल पिछले कुछ समय से बीमार थे. पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद राजपाल को अपनी वर्क ट्रिप से वापस लौटना पड़ा था. राजपाल के पिता का इलाज दिल्ली के AIIMS अस्पताल में चल रहा था. वहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली थी. उसके बाद उनका शव पैतृक गांव कुंडरा ले जाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.इसके बाद राजपाल यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसमें राजपाल यावद ने लिखा था की ‘मेरे पिता मेरी जिंदगी में मुझे प्रोत्साहित करने वाले सबसे बड़े इंसान थे. अगर आपने मुझपर भरोसा नहीं किया होता तो मैं आज वो नहीं होता, जो हूं. मेरे पिता होने के लिए शुक्रिया. मैं आपसे प्यार बहुत करता हूं’.

इस मौके पर योगेश यादव जी मोहित शुक्ला सनी केसरी सुधीर निषाद बबलू यादव इंद्रपाल यादव चंद्रपाल यादव प्रदीप सिंह संदीप यादव अठई राम इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

 

Advertisements
Advertisement