Uttar Pradesh: बरेली थाना कोतवाली क्षेत्र के चौपाल निवासी 26 वर्षीय सीतांशु पुत्र रिंकू बुधवार रात ड्यूटी से घर लौटते समय हमले का शिकार हो गए गली में चल रहे एक विवाह समारोह के दौरान हुए विवाद में लोहे की रोड से हमला होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
सीतांशु की मां कमलेश ने बताया कि उनका बेटा एडीजी कार्यालय में फॉलोअर के पद पर तैनात है बुधवार रात वह अपने छोटे भाई ऋषभ के साथ ड्यूटी से लौट रहा था गली में पड़ोसी सर्वेश के घर चल रहे विवाह समारोह में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया इसी दौरान सर्वेश ने कथित तोर पर लोहे की रोड से हमला किया जो रास्ते से गुजर रहे सीतांशु को जा लगी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा विरोध करने पर सर्वेश ने दोबारा हमला कर जान से मारने की धमकी दी.
शोर शराबे के बीच मोहल्ले वालों और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और पुलिस को सूचना थी थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल को अस्पताल पहुंचा परिजनों की तहरीर पर सर्वेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी युवक की तलाश जारी है.