उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत आज पुलिस प्रशासन का अपराधियों पर हंटर चला जिस पर जिला प्रशासन द्वारा गैंगस्टर के आरोपी राकेश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह पुत्र स्व0 सूरजपाल निवासी मीरमऊ खाना मलवा निवासी गैंगस्टर की धारा 14(14)अभियुक्त की अपराध द्वारा अर्जित की गई.
एक करोड़ 18 लाख 984 की संपत्ति को प्रशासन व पुलिस ने जप्त करते हुए विधिक कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने बताया आरोपी राकेश सिंह शातिर अभियुक्त है जिसके विरुद्ध एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं उसके द्वारा दबंगई व बलपूर्वक सदर कोतवाली के सरायमीना में अर्जित की गई. संपत्ति को आवासीय प्लाट प्रशासन द्वारा जप्त की गई.
इस कार्रवाई से जनपद में अपराधियों पर हड़कंप मच गया. जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन द्वारा एक प्रश्न नोट जारी करके दिया गया.
Advertisements