Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: प्रधान के गैंगस्टर अपराधी के पुत्र की तीन करोड़ संपत्ति प्रशासन ने किया कुर्क, जमीन पर बोर्ड लगाकर नोटिस किया चस्पा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जनपद के जिला प्रशासन की टीम सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव ग्राम प्रधान इफ्तिखार खान के गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर पुत्र मोइन खान की अपराधिक सोत्रों से अर्जित की गई, लगभग तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क कर लिया.

जिला मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देश पर थरियांव पुलिस ने शुक्रवार को गांव में मुनादी करने के साथ-साथ विधिक कार्रवाई की. इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौके में मौजूद रहें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई कानूनगो, वीरेंद्र सिंह लेखपाल सांवले की टीम सदर कोतवाली के संनगाव गांव पहुंची जिस पर ग्राम प्रधान के अपराधी पुत्र गैंगस्टर में वांछित मोहम्मद मोइन खान की लगभग तीन करोड़ से अधिक संपत्ति को कुर्क कर लिया.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया मोहन के विरुद्ध 11 मुकदमे पंजीकृत हैं जिस पर हत्या लूट गुंडा एक्ट गैंगस्टर जैसे आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं, प्रशासन द्वारा इस की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया. पुलिस ने कुर्की की गई जमीन पर बोर्ड लगाकर नोटिस चस्पा किया.

Advertisements
Advertisement