उत्तर प्रदेश: दुर्गा पूजा-रामलीला महोत्सव को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर विशेष फोकस

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में होने वाले आगामी दुर्गा पूजा और रामलीला महोत्सव को भव्यता और शांति के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी सिलसिले में जिला प्रशासन, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति और रामलीला समितियों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक नगर कोतवाली में हुई. बैठक की अध्यक्षता एडीएम सिटी योगानंद पांडे, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने की.

एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि महोत्सव के दौरान जोनल और सेक्टर स्कीम लागू रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा समितियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आग्रह किया गया है. साथ ही, दुर्गा पूजा के दौरान यातायात डायवर्जन लागू रहेगा ताकि लोगों को परेशानी न हो.

एडीएम सिटी योगानंद पांडे ने कहा कि समितियों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि नवरात्रि से पहले सड़क, बिजली और प्रकाश व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया जाएगा. प्रशासन का दावा है कि इस बार श्रद्धालुओं को महोत्सव में बेहतर सुविधाएं और पूरी सुरक्षा मिलेगी.

Advertisements
Advertisement