Vayam Bharat

Uttar Pradesh: मुज़फ्फरनगर में प्रतिबंधित पॉलिथीन जलाने पर प्रशासन ने तीन कोल्हू किए सील

 

Advertisement

मुज़फ्फरनगर: ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा में एसडीएम जानसठ व प्रदूषण विभाग की टीम ने अवैध रूप से प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन जलाने पर तीन गुड़ कोल्हुओं को सील कर दिया. कोल्हुओं के मालिकों को नोटिस देकर जुर्माना भी लगाया गया.

थाना ककरौली क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा में गुड़ कोल्हुओं की भट्टी में संचालक ईंधन के नाम पर कचरे से निकली प्लॉस्टिक और पॉलिथीन व रबड़ जलाकर गुड़ बनाने का काम कर रहे थे. इनसे निकलने वाला दम घोंटू जहरीला धुआं ग्रामीणों को परेशान कर रहा था. गांव की आबादी के बीच चल रहे इन कोल्हुओं के इस जहरीले धुएं की चपेट में आकर कई ग्रामीण बीमार हो गए. क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार से शिकायत की थी.

ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार व प्रदूषण विभाग की जेई संध्या शर्मा व रविश कुमार ने ककरौली पुलिस को साथ लेकर गांव कम्हेड़ा में 10 कोल्हुओं का औचक निरीक्षण किया. तीन कोल्हुओं के आसपास भारी संख्या में पॉलीथिन और प्लास्टिक पन्नी पड़ी मिली और प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी व रबड़ जलती पाई गई. प्रदूषण विभाग ने कम्हेड़ा निवासी मौसम, आलिम व इस्राइल के कोल्हुओं को सील कर दिया. एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि, सील किए गए कोल्हुओं के संचालकों पर जुर्माना भी लगाया गया.

Advertisements