Uttar Pradesh: अमेठी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बेशकीमती घर बनाना पूर्व प्रधान को भारी पड़ गया.पूर्व प्रधान के बेशकीमती निर्माण को प्रशासन ने आज बुलडोजर से गिराकर जमीदोंज कर दिया।पूर्व प्रधान ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराया था.कोर्ट के आदेश पर एसडीएम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मकान को गिराकर अवैध कब्जे को खाली कराया गया.
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सकरावा गांव का है जहां गांव के ही पूर्व प्रधान हरिराम चौहान ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से घर बना लिया था. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद प्रशासन द्वारा जमीन खाली करने के लिए उन्हें नोटिस भी दी गई, लेकिन उसके बाद भी जब जमीन नहीं खाली किया तो आज प्रशासन की तरफ से कार्रवाई हुई है, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची एसडीएम न्यायिक की मौजूदगी में बुलडोजर से पूरे घर को जमीदोंज कर दिया गया.
पूर्व प्रधान द्वारा गाटा संख्या 404 /0.506 हेक्टेयर जमीन जो प्रसाशन के खाते में गैरमुमकिन खाते की भूमि थी जिसके 0.007हेक्टेयर भूमि पर पूर्व प्रधान द्वारा अवैध निर्माण किया गया था. लखनऊ हाईकोर्ट से मिले आदेश के बाद आज कार्यवाही की गई. जमीन को खाली कारवाने के बाद प्रसाशन द्वारा कल हाईकोर्ट में इंस्ट्रक्शन दाखिल किया जाएगा.