Uttar Pradesh: मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण आंदोलन को अधिवक्ताओं का मिला पूर्ण समर्थन

चंदौली: मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को अब और भी मजबूती मिल गई है। सिविल बार एसोसिएशन, चंदौली ने इस आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान कर दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने आंदोलन के समर्थन में एक औपचारिक पत्र जारी किया.

Advertisement

इस पत्र में बताया गया है कि, मुगलसराय में जाम की गंभीर समस्या के कारण अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों, वादकारियों और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह जाम न्यायिक कार्यों में विलंब का कारण बनता है, जिससे न्यायालय के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न होती है. सिविल बार एसोसिएशन का मानना है कि, सिक्स लेन सड़क निर्माण से इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है.

सिविल बार एसोसिएशन को संतोष कुमार पाठक एडवोकेट और दुर्गेश पांडेय एडवोकेट (पूर्व महामंत्री, सिविल बार एसोसिएशन चंदौली) से इस संदर्भ में प्रस्ताव प्राप्त हुआ था. एसोसिएशन ने इस प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए आंदोलन के साथ खड़े होने का निर्णय लिया. आज सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने आंदोलन के समर्थन में पत्र सौंपते हुए कहा, “मुगलसराय की जाम समस्या के समाधान के लिए सिक्स लेन सड़क निर्माण अत्यंत आवश्यक है. यह न केवल आम जनता बल्कि न्यायिक प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए भी अनिवार्य है.”

इस अवसर पर सिविल बार एसोसिएशन के प्रमुख सदस्य राजेश दीक्षित एडवोकेट, विनोद सिंह एडवोकेट, और वीरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। मुगलसराय में प्रतिदिन लगने वाले भीषण जाम के कारण न्यायालय तक पहुंचने में देरी और आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. आंदोलन में शामिल अधिवक्ताओं और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि, सिक्स लेन सड़क बनने से इस समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जा सकता है.

इस समर्थन के बाद आंदोलन और तेज होने की संभावना है, स्थानीय नागरिकों और अधिवक्ताओं ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग की है.

Advertisements