उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत इन दिनों पुलिस हाई मोड पर दिख रही है, वक्फ बोर्ड बिल पास होने के उपरांत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस सक्रियता के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी करती नजर आई अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया जुमा की नमाज शांतिपूर्वा ढंग से संपन्न हुई है, जनपद में सौहार्द का माहौल भी नजर आ रहा है.
जनपद के सदर कोतवाली, बिंदकी, खागा, जहानाबाद, हथगांव,खखरेरू क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता देखने को मिली पुलिस की विभिन्न गुप्तचर इकाइयां भी सक्रिय रूप से देखी गई जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने जहां एक ओर मस्जिदों के आसपास किसी भी प्रदर्शन की आशंका को लेकर पहले से मुस्तैद नजर आई पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में आसमान में ड्रोन से निगरानी भी पुलिस के द्वारा की गई.
जनपद का प्रशासनिक अमला गुरुवार से ही सक्रिय रूप से नजर आता देखा जा रहा है.