Uttar Pradesh: गोण्डा में युद्धकालीन आपात स्थिति पर आधारित एयर रेड एवं सिविल डिफेंस मॉकड्रिल का आयोजन

Uttar Pradesh: जनपद गोण्डा में आज युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने की प्रशासनिक तैयारियों का जीवंत अभ्यास देखने को मिला, जब शहीदे आजम सरदार भगत सिंह (टामसन) इंटर कॉलेज परिसर में एक भव्य एयर रेड एवं सिविल डिफेंस मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभूतपूर्व मॉकड्रिल का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक देवी पाटन परिक्षेत्र श्री अमित पाठक, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा किया गया.

Advertisement

अभ्यास की संपूर्ण रूपरेखा अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री राधेश्याम राय के निर्देशन में संचालित हुई। मॉकड्रिल में पुलिस, राजस्व, अग्निशमन, स्वास्थ्य, विद्युत, नगर निकाय, शिक्षा, सिविल डिफेंस, एनसीसी, एनएसएस, तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागों ने संयुक्त सहभागिता निभाई.

यह मॉकड्रिल एक काल्पनिक युद्धकालीन परिदृश्य पर आधारित थी, जिसमें शत्रु देश द्वारा जनपद पर संभावित हवाई हमले की स्थिति दर्शायी गई। इस दौरान आपदा से निपटने की समस्त रणनीतियों का अभ्यास किया गया—जिसमें हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली, बंकर में सुरक्षित प्रवेश, काल्पनिक बमबारी, आगजनी, राहत-बचाव, प्राथमिक उपचार, ब्लैकआउट अभ्यास एवं संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा शामिल रही.

सुबह 6:00 बजे मॉक सायरन के जरिए हवाई हमले की चेतावनी दी गई, जिसके पश्चात नागरिकों को सुरक्षित बंकरों में ले जाने का अभ्यास किया गया। युद्धकालीन साउंड इफेक्ट्स से बमबारी और हमले का यथार्थ अनुभव कराया गया। अग्निशमन विभाग ने आगजनी नियंत्रण का प्रदर्शन किया, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने घायल नागरिकों को तत्काल चिकित्सा सहायता दी। बिजली बंद कर अंधकार में रहने का अभ्यास भी कराया गया.

मॉकड्रिल के अंत में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह पूर्णतः एक अभ्यास था, जिसका उद्देश्य केवल जनजागरूकता बढ़ाना और प्रशासनिक तत्परता सुनिश्चित करना था. नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे अफवाहों से बचें, अधिकृत सूचनाओं पर ही विश्वास करें और किसी भी आपदा स्थिति में संयम बनाए रखें.

युद्धकालीन एडवाइजरी भी जारी की गई जिसमें लोगों से कहा गया कि वे घरों के सुरक्षित स्थानों की पहचान करें, आपातकालीन किट तैयार रखें, सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं साझा न करें और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें.

यह मॉकड्रिल न केवल प्रशासनिक दक्षता और तंत्र की तैयारियों का साक्ष्य बनी, बल्कि जनता को आपदा की गंभीरता और उससे निपटने की शिक्षा भी प्रदान कर गई। जनपद गोण्डा आज इस आयोजन के माध्यम से एक जागरूक, सक्षम और सजग समाज की मिसाल पेश कर चुका है.

 

 

Advertisements