Uttar Pradesh: अखिलेश के दीवानों ने खेत में धान की रोपाई कर लिखा ‘HBD AKHILESH JI’

 

बलिया समेत पूरे यूपी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दिया. वही अखिलेश के जन्म दिन को लेकर उनके समर्थकों का जोश देखते बन रहा है हर एक कार्यकर्ता अपने अंदाज में जन्मदिन मना रहा है. कार्यकर्ताओं के द्वारा अनगिनत कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है.



आपको बता दे की बलिया में भी अखिलेश यादव के दीवानों की कमी नहीं है. उनके जन्मदिन को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह है. बलिया के भीमपुरा में भी कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख अखिलेश यादव का सीना चौड़ा हो जाएगा. समर्थकों ने खेत में धान के पौध से लिखा ‘HBD AKHIPESH JI’ और कुछ अनोखे अंदाज में अखिलेश को जन्मदिन की बधाई दी है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव रवि प्रकाश यादव एवं भावी प्रत्याशी जिला पंचायत वार्ड नंबर – 31 के नेतृत्व में ग्राम सभा उसकर गाजियापुर ( पंसरवा ) में खेत में धान के पौध से लिखा ‘HBD AKHIPESH JI’ लिख कर एक अलग अंदाज़ में जन्मदिन मनाया. ग्रामीणों को मिठाई और समोसे खिलाया. रवि प्रकाश यादव ने कहा कि ग्रामीणों ने 2027 में सरकार बनाने का संकल्प लिया है. इस मौक़े पर गोलू यादव , रवि यादव बागी ,दीपक यादव , राकेश चौधरी,संदीप,राजाराम,सौरभ,अभय,शिवम्,रामनाथ,हरिकेश,नवीन,अनुराग,राममनोहर उपस्थित रहे.

वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52 वें जन्मदिन के मौके पर वरिष्ठ छात्र नेता धन जी यादव के नेतृत्व में सदर अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और पुरुष में मरीजों के बीच फल वितरण किया. इसके अलावा गड़वार स्थित वृद्धा आश्रम में केक काटकर मिष्ठान वितरण किया. बालेश्वर मंदिर, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण का कार्यक्रम किया गया. सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की कामना की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित दुबे, जमाल आलम, मिंटू खा, अजय यादव, इरशाद, नितेश यादव, राजेंद्र,राजेश, सुशील, सोनू,जितेंद्र,सर्वजीत, कृष्णा, सुजीत तिवारी मुलायम खा,सेराज आदि मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement