Uttar Pradesh: महिलाओं के जरिए शराब तस्करी, 86 लीटर शराब के साथ छः महिलाए गिरफ़्तार

चंदौली: पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो महिलाओं के जरिए तस्करी को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने सुभाष पार्क के पास से 6 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से 86.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र और पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में की गई.

Advertisement

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुभाष पार्क के पास जाल बिछाया, जैसे ही महिलाएं संदिग्ध स्थिति में दिखाई दीं. पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली. उनके बैग से किंगफिशर बियर और रॉयल स्टैग व्हिस्की की बड़ी मात्रा बरामद हुई। गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि वे संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाकर शराब की तस्करी करता है. गिरफ्तार महिलाओं के पास से कुल 86.5 लीटर अवैध शराब मिली, जिसे अलग-अलग बैग में छिपाकर रखा गया था.

पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी में महिलाओं का इस्तेमाल करना तस्करों की नई रणनीति है. महिलाएं अक्सर कम शक के घेरे में आती हैं, जिससे वे आसानी से पुलिस की निगरानी से बच सकती हैं. यह गिरोह बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाकर ऊंचे दामों पर शराब बेचता है. प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी तरुण कुमार कश्यप और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे, ताकि तस्करी के इस तरीके पर लगाम लगाई जा सके.

महिलाओं के जरिए संगठित तरीके से शराब तस्करी करना न केवल कानून व्यवस्था के लिए एक चुनौती है, बल्कि समाज में अपराध के बदलते स्वरूप को भी उजागर करता है. पुलिस ने इस गिरोह की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और ऐसे अपराधों पर रोक लगाने का आश्वासन दिया है.

Advertisements