चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचक निवासी चंद्रपाल चौहान ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित का कहना है कि मौजा अलीनगर मुगलचक स्थित आराजी संख्या 332/1330/3331/1344 सहित अन्य भूमि पर पिंटू सिंह और उनके सहयोगी जबरन कब्जा कर अवैध क्रय-विक्रय कर रहे हैं.
चंद्रपाल चौहान ने बताया कि उक्त भूमि से संबंधित मामला वर्तमान में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विचाराधीन है, बावजूद इसके विपक्षी पक्ष लगातार कब्जे की कोशिश कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी वह इसका विरोध करते हैं तो उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जाती है। इससे उनका परिवार भय और असुरक्षा में जीने को मजबूर है.
पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत कर न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि न्यायालय में मामला लंबित रहने के बावजूद भूमि की खरीद-फरोख्त और कब्जा करना कानून का खुला उल्लंघन है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि विवादित भूमि को लेकर अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है. वहीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है.