Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: विवाह के बाद प्रताड़ना और जबरन गर्भपात का आरोप, पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की लगाई गुहार

चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता सिम्मी ने पुलिस अधीक्षक चंदौली को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 19 सितंबर 2022 को उसने अपने गांव के युवक हसन रजा उर्फ सोनू से परिवार की रजामंदी के साथ निकाह किया था. लेकिन निकाह के बाद से ही उसका वैवाहिक जीवन संकटों से घिर गया.

आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग इस शादी से खुश नहीं थे और शादी के कुछ दिन बाद ही शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना शुरू हो गई. मजबूर होकर पीड़िता अपने पति संग वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र स्थित किराए के मकान में रहने लगी। लेकिन वहाँ भी ससुराल वालों का हस्तक्षेप जारी रहा.

पीड़िता का कहना है कि गर्भवती होने के बाद उसकी सास और ननद और पति ने मिलकर जून 2023 में एक निजी नर्सिंग होम में उसका जबरन गर्भपात करा दिया. इसके बाद भी प्रताड़ना खत्म नहीं हुई. अब उस पर 10 लाख रुपये लाने का दबाव डाला जा रहा है, न देने पर पति की दूसरी शादी कराने की धमकी दी जा रही है.

महिला का आरोप है कि निकाह से पहले भी उसका यौन शोषण किया गया और निकाह के बाद लगातार मारपीट व उत्पीड़न सहना पड़ा रहा है. पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisements
Advertisement