अमेठी: बीते गुरुवार को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जंगल रामनगर में युवक को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल पा रही है.
आरोपियों का मोबाइल फोन जहां बंद आ रहा है. वहीं पुलिस मुखबिरों की मदद लेकर आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मुराई का पुरवा मजरे जंगल रामनगर निवासी चन्द्रशेखर सरोज को बीते गुरुवार की सुबह बाइक सवार दो आरोपियों ने गोली मार दिया था.दाहिने हाथ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज चल रहा है. घटना में चुनावी रंजिश की बात सामने आई थी.
पुलिस ने घायल की तहरीर पर पूरे दुर्गा पासी का पुरवा मजरे जंगल रामनगर निवासी नितिन उर्फ दन्ना पासी व रवीन्द्र पासी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. लेकिन तीन दिन बाद भी गोली चलाने का मुख्य आरोपी दन्ना पासी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. पुलिस उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. यहां तक की आरोपी की तलाश में पुलिस दूसरे जनपदों की खाक छान रही है.एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.