उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी,पुलिस की टीम नेपाल में हो रहे भारी बवाल को देखते हुए सतर्क है बीते कई दिनों से नेपाल में स्थिति तनावपूर्ण है जिसको देखते हुए लगातार सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी कई भागों में टीम बनाकर स्थिति पर नजर रख रहे हैं. इस बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए आगमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है.
70 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमाडेंट राजन कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. ए समवाय रमपुरवा 76 के समवाय प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद कुमार जोशी और फ़ समवाय रमपुरवा 79 RH के समवाय प्रभारी निरीक्षक हिमांशु शेखर के नेतृत्व में नेपाल के वर्तमान स्थिति को देखते हुये अपने कार्य क्षेत्र के इलाके में संघन जांच किया जा रहा है, और भारत – नेपाल आवागमन पूर्ण रूप से बंद है.
किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए एसएसबी पूर्ण रूप से तैयार
वन विभाग के कर्मचारियों के साथ सीमा पर निगरानी रखी जा रही है. लगातार भागो में गश्त किया जा रहा है. एसएसबी के अनुसार किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए एसएसबी पूर्ण रूप से तैयार है सीमा पर जंगल के साथ साथ रास्तों पर भी 24 घंटे लगातार गश्त की जा रही है.