Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में जेसीबी से हुआ अमृत सरोवर का काम, दो साल बीते, बजट खर्च होने के बाद भी निर्माण अधूरा

सुल्तानपुर: शासन द्वारा जल संरक्षण और प्राकृतिक छटा निखारने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में ‘अमृत सरोवर योजना’ बनाई है, इसके तहत तालाबों की खोदाई कर उसे अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जा रहा है, ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे अमृत सरोवर के निर्माण की गति काफी धीमी है.

Advertisement

कहीं मिट्टी पटाई तो कहीं सीढ़ियों का निर्माण चल रहा है. इतना ही नहीं जो अन्य व्यवस्थाएं होनी थी वह अभी भी नहीं हो सकी हैं. खोदाई के काम में तेजी नहीं आ रही है. अधिकारियों की मॉनीटरगिं में शिथिलता बाधा बन रही है, यही वजह है कि अभी तक सरोवर का निर्माण पूरा नहीं हो सका है.

करौंदीकला ब्लॉक के चतुर्भुजपुर गांव में दो साल बीतने के बावजूद अभी तक अमृत सरोवर, खेल का मैदान का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है, अमृत सरोवर का कार्य जेसीबी मशीन से किया गया है, जिसके अंश अभी भी मौजूद हैं, बावजूद इसके अभी तक अमृत सरोवर की खुदाई पूरी नहीं हो पाई है.

बीडीओ को मामले की जानकारी नहीं

इस अमृत सरोवर के लिए बजट करीब 15 लाख रुपए था, जो कि पूरी तरह से खर्च किया जा चुका है, लेकिन सरोवर की खुदाई सहित इंटरलॉकिंग पटरी, सीढियां आदि बनना भी अभी बाकी है, खेल का मैदान भी अधूरा पड़ा हुआ है, जबकि शासन द्वारा उक्त दोनों कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण होने चहिए थे. वहीं, इस गांव में समतलीकरण के नाम पर भी जमकर घोटाला किया जा रहा है. बिना मजदूरों के ट्रैक्टर से समतलीकरण करवा कर मोबाइल से श्रमिक फोटो अपलोड कर धन का बन्दर बांट किया जा रहा है, बीडीओ प्रमोद पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी नही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements