Uttar Pradesh: खेत के पास मवेशी चरा रहे बुजुर्ग पर हिंसक जानवर ने किया हमला, संघर्ष कर बची जान

उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन दोनों हिंसक जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में 24 घंटे के अंदर हिंसक जानवरों ने लगातार दो हमले किए हैं जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई जबकि बुजुर्ग घायल हो गया.

Advertisement

पूरा मामला कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज का हैं जहां डाडा गांव (त्रिलोकीगोढ़ी) गांव निवासी राम मनोहर पुत्र स्वर्गीय शिव चरन गांव के पास अपने पालतू मवेशियों को चराने के लिए गया था इसी दौरान खेत के पास घात लगाकर बैठे हिंसक जानवर ने उस पर हमला कर दिया और बुजुर्ग को बुरी तरीके से घायल कर दिया इस दौरान बुजुर्ग राम मनोहर ने हिंसक जानवर से संघर्ष कर अपनी जान बचाई और आसपास खेतों में मौजूद किसानों को बुलाया। , शोर गुल मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे इस दौरान हिंसक जानवर बुजुर्ग को छोड़कर खेतों से होता हुआ जंगल की ओर भाग गया.

घायल भजन राम मनोहर को लेकर उसके परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली पहुंचे जहां पर घटना की सूचना पाकर ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, सुजौली थाने के उप निरीक्षक अफजल, उप निरीक्षक शंकर सिंह ,कांस्टेबल शैलेश कुमार ,कांस्टेबल विजय पासवान, वन दरोगा राघवेंद्र गौतम, वनरक्षक मोहम्मद उमर, वाचर विकास राजपूत , बेफई मौके पर पहुंचे.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर आशीष वर्मा के द्वारा घायल बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर एंबुलेंस के माध्यम से भेज दिया गया है.

मामले पर वन दरोगा राघवेंद्र गौतम ने बताया कि घायल बुजुर्ग के बेटे गुड्डू यादव को दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है.

रेंजर रोहित यादव ने बताया स्थिति पर नजर रखी जा रही है गांव वालों को जंगली जानवरों के हमले हेतु बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है.
सुजौली रेंज के भैंसाही गांव में तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा पिंजड़ा भी लगाया गया है वैसा ही गांव में ही तेंदुए के हमले में शुक्रवार रात एक मासूम बच्चे की मौत हो गई थी.

सुजौली रेंज में 24 घंटे के अंदर हिंसक जानवरों के हमले की दूसरी घटना में लोगों को दहशत में डाल दिया है.

Advertisements