Uttar Pradesh: राम मंदिर निर्माण यात्रा पर भावुक कर देने वाला वीडियो जारी, 2.54 मिनट में समाया वर्षों का संघर्ष और आस्था

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा एक विशेष वीडियो जारी किया गया है, जो राम मंदिर निर्माण की पूरी यात्रा को केवल 2 मिनट 54 सेकंड में अत्यंत प्रभावशाली ढंग से दर्शाता है. यह वीडियो मंदिर के भूमिपूजन की पांचवीं वर्षगांठ से चार दिन पहले जारी हुआ है, जिसमें मंदिर निर्माण के हर चरण – भूमिपूजन से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक – को भावनात्मक, भक्ति और ऐतिहासिक स्वरूप में दर्शाया गया है.

वीडियो में मंदिर की नींव रखते कारीगरों से लेकर रामलला की दिव्य मूर्ति की प्रतिष्ठा तक की समस्त यात्रा दर्शकों को भावविभोर कर देती है. मिट्टी की पहली रेखा से लेकर पत्थरों की भव्य स्थापत्य कला, दीपोत्सव की रात्रि, क्रेन और फावड़े से हो रहा निर्माण कार्य, और श्रद्धा से भरे हुए क्षण – सभी कुछ चलचित्र में जीवंत हो उठते हैं.

महंत जर्नादन दास ने कहा, “हमें गर्व है कि हमने इस युग में रामराज्य के मंदिर को बनते देखा. यह चलचित्र हमारी स्मृतियों का दीपोत्सव है.” वहीं एक श्रद्धालु ने प्रतिक्रिया में कहा, “यह सिर्फ पत्थरों की कहानी नहीं, हमारी पीढ़ियों की प्रतीक्षा का सजीव चित्र है.”

यह वीडियो न सिर्फ मंदिर निर्माण की भव्यता को दर्शाता है, बल्कि वर्षों की तपस्या, बलिदान और आस्था की गाथा को भी आत्मसात कराता है. ट्रस्ट की यह प्रस्तुति सोशल मीडिया और उनके आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, जिसे देखकर देशभर में श्रद्धालुओं की भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आगामी 5 अगस्त को भूमिपूजन की 5वीं वर्षगांठ को बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटा है.

 

Advertisements