Uttar Pradesh: लूट की घटना में शामिल बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़

बरेली की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, यह वही बदमाश है जिन्होंने दो दिन पहले इज्जत नगर थाना क्षेत्र में रिटायर्ड फौजी की पत्नी का मंगलसूत्र लूट लिया था जिनके बाद से पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी आखिरकार बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैरों में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार किया है.

Advertisement

सहारा ग्राउंड पर हुई मुठभेड़

इज्जतनगर पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए चैकिंग कर रही थी तभी सहारा ग्राउंड में स्कूटी सवार दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रुकने को कहा तो उन्होंने छुपने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में बदमाशों के पैरों पर गोली चलाई जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से लूटा हुआ मंगलसूत्र बरामद किया है. आरोपियों ने पूछताछ में क्योलाडिया और हाफिजगंज में हुई लूट की घटना को भी स्वीकार किया है.

इज्जतनगर थाना पुलिस ने गनी खान पुत्र मोहम्मद अली निवासी दीवानखाना शाहाबाद और दूसरा आरोपी फरमान पुत्र निजाम खान निवासी शाहाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन दोनों बदमाशों पर कई मुकदमा दर्ज है दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisements