उत्तर प्रदेश: सोशल मीडिया पर डाली थी भड़काऊ वीडियो, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक

बरेली पाकिस्तानी प्रेम दिखाने और पंद्रह मिनट में पुलिस हटाने की बात कहने वाले युवक को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक का हवालात से बाहर आते हुए एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो अब ऐसा नहीं करने की बात बोलते हुए नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पर माहौल बिगड़ने की कोशिश करने के आरोपी मोहल्ला मिर्धान निवासी समीर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया आरोपी के गिरफ्तारी के बाद का वीडियो सामने आया है जिसमें वह थाने में लंगड़ाते हुए चलता दिख रहा है हाथ जोड़कर कह रहा है कि साहब गलती हो गई माफ कर दो भविष्य में कभी ऐसी गलती नहीं करूंगा.

इंस्पेक्टर फरीदपुर राधेश्याम ने बताया कि आरोपी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था इसमें 15 मिनट के लिए पुलिस हटाने पर नरसंहार की बात की जा रही थी यह पोस्ट यह वीडियो पोस्ट करते हुए प्रभात सिंह भदौरिया ने एक्स पुलिस से शिकायत की थी आरोपी पर नरसंहार करने की धमकी देने और पाकिस्तान प्रेम दिखाने का आरोप लगा था. रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement