Uttar Pradesh: तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को रौंदा, दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

फतेहपुर: खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत सोमवार को बहेरा सादात गाँव में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक मासूम बच्चा के ऊपर चढ़ा दिया जिससे मौके पर है बच्चा कि मौत हो गई.

Advertisement

बताते चलें कि थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के बहेरा सादात गाँव के मौलाना मुराद अली मार्किट के पास मोहम्मद हसन पुत्र मोहम्मद इंशा उम्र लगभग पांच वर्ष का मकान है, जिसकी वजह से बच्चा सोमवार को सुबह लगभग 9 बजे अचानक किसी काम से सड़क पार कर रहा था तभी खागा नौबस्ता रोड के चौकी चौराहा की तरफ़ से तेज रफ्तार सीमेंट लदा UP96T2075 नंबर का ट्रक आ रहा था, अचानक कंट्रोलिंग नहीं होने से मासूम को रौंदतें हुए भाग निकला, स्थानीय दुकानदारों ने थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस और नौबस्ता चौकी पुलिस को सूचना दिया सूचना पाकर थाना और चौकी की पुलिस ने ट्रक को खदेड कर नौबस्ता रोड से रायबरेली रोड की तरफ़ पकड़ लिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और देखने वालों का ताँता लगा रहा, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना की जानकारी में थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि एक सीमेंट लदा ट्रक ने बहेरा सादात गाँव में मासूम बच्चे को कुचल कर मौके से फरार हो गया था, जिसकी सूचना मिलने पर उसे खदेड कर पकड़ लिया गया और पूँछतान्छ में पाया गया कि चालक चित्रकूट जनपद का रहने वाला है ट्रक भी उसी जनपद की है शांति व्यवस्था क़ायम है विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements