उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र के नायरा पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई.
मृतक की पहचान मोहम्मद रफी 58 वर्ष पुत्र मजीद, निवासी गड़रियनपुरवा कटका मरौठा थाना हुजूरपुर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मो० रफी गुरूवार की सुबह साइकिल से अपनी बेटी के घर बढ़ौली जरवल जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहा अनियत्रित ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। कार्यवाही की जा रही है.
बुजुर्ग की बेटी के मुताबिक उसके पिता उसके घर साइकिल से जा रहे थे बुजुर्ग की मौत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.