Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: पशु तस्करों को नहीं मिलना चाहिए पशु बाजार लगाने का लाइसेंस- सर्वेश सिंह

सुल्तानपुर: लगातार जिले में बढ़ रहे गोवंशों के प्रति अपराध को लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ पूरी तरह सतर्क हो चुका है. चाहे पशु तस्कर हों या फिर पशु तस्करों द्वारा पशु बाजार लेने का लाइसेंस, जिससे बेजुबान जानवरो का बाहर लदान कर मोटी कमाई का जरिया बनाने वाले ऐसे लोगों पर अंकुश लग सके. जिसके संबंध में राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी संबोधित एक विज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को सौंपा.

जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने कहा है कि कुछ जिले के चिन्हित स्थान है जहां के लोग पशु तस्कर का काम करते हैं और पुलिस प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ पूर्व में कार्यवाही भी की है अब वे लोग मोटी कमाई का जरिया बनाने के लिए पशु बाजार का लाइसेंस लेने का काम शुरू कर रहे हैं. गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कटघरा, हुसैनगंज, इनायतपुर, पकडीपुर पशु तस्कर करने वालों के लिए अर्थ संवेदनशील पहले से ही बन चुका है. गोवन्श व गौ तस्कर करने वालों के खिलाफ गोसाईगंज थाने के मुकदमा संख्या 307 पंजीकृत है. प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे ने कहा कि ऐसे इलाके जहां के लोग सिर्फ गौ तस्कर का ही काम करते हैं अगर वे पशु बाजार का लाइसेंस प्राप्त कर लेंगे तो धड़ल्ले से आने वाले समय में गौ तस्कर जिले में पूरी तरह पैर पसार देगा और फिर जिला प्रशासन को इसे रोक पाना असंभव होगा. इसलिए जिला प्रशासन द्वारा ऐसे संवेदनशील इलाके में पशु बाजार का लाइसेंस दिया जाना धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देना होगा। इससे सरकार की मंशा के अनुरूप आपसी सौहार्द भी बिगड़ेगा.

इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट बिदुषी सिंह ने कहा कि ऐसे संवेदनशील इलाके में पशु बाजार कदापि नहीं खुलने पाएगा. बिना जमीनी हकीकत की जांच कराये यह संभव नहीं है. इस अवसर पर प्रदीप कसौधन, मुकेश कसौवधन, सुभाष सोनकर, किरन सोनी, विनय सिंह बिन्नू, उदय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे.

राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू ने कहा कि ऐसे इलाके में पशु बाजार कदापि नहीं खुलना चाहिए. गौ रक्षा वाहिनी अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को लेकर सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेगी और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेगी.

Advertisements
Advertisement