Uttar Pradesh: दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी: नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या के आरोप

Uttar Pradesh: बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज एक साल पहले ब्याही गई 21 वर्षीय उम्मां फातिमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि सोने की चेन और बाइक के लिए ससुरालवालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

एक मासूम हुआ अनाथ

मृतका की गोद में महज 1 माह 4 दिन का बच्चा था, जो अब मां के बिना बेसहारा हो गया है। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही उम्मां फातिमा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुरालवालों ने उसे जलाने की भी कोशिश की थी.

पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति अजमत अली (मदरसा शिक्षक), सास, ससुर समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मायके पक्ष का दर्द

मृतका के भाई मोहम्मद आरिफ ने कहा, “मेरी बहन आए दिन ससुराल में जुल्म सहती थी, हमने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन अंत में उसे जान से मार दिया गया। हम दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं.”

Advertisements