Uttar Pradesh: बरेली के आंवला में इजराइल विरोधी बैनर विवाद: मस्जिदों के पास लगे पोस्टर हटाए गए, पुलिस ने 11 लोगों पर दर्ज की FIR

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला कस्बे में इजराइल विरोधी पोस्टर लगाने की घटना पर प्रशासन ने त्वरित और सख्त कदम उठाया है, मस्जिदों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे इन पोस्टरों में भड़काऊ भाषा और विदेश नीति के विरुद्ध सामग्री पाए जाने के बाद पुलिस ने 11 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक फोटो में एक युवक को इजराइल बायकॉट का बैनर पकड़े देखा गया था, जिसके बाद मामले ने राजनीतिक और सामाजिक रंग ले लिया.

पुलिस ने मस्जिदों और मोहल्लों में लगे सभी पोस्टर तुरंत हटवा दिए, आरोपी तहसीन, हारून, हसन, जुबेर, फिरोज, साकिब, आकिब, जोएब, अरमान, रिजवान और जावेद अख्तर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बरेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि, किसी भी तरह की सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisements