Uttar Pradesh: हाथरस एसपी व हसायन थाना प्रभारी के छुट्टी पर जाते ही सट्टा कारोबारीयों के निकले पंख, सट्टे के स्क्रीनशॉट हुए वायरल

Uttar Pradesh: हसायन थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है… एसपी हाथरस और थाना प्रभारी के तीन दिन की छुट्टी पर जाते ही सट्टे का कारोबार फिर से फुल स्पीड में चलने लगा है. इतना ही नहीं, अब यह गोरखधंधा मोबाइल की स्क्रीन से बाहर निकलकर वायरल स्क्रीनशॉट्स में तब्दील हो चुका है.

हसायन थाना क्षेत्र के फतेहपुर बझेड़ा गांव का एक नाम इस पूरे सट्टेबाज़ी रैकेट में उभरकर सामने आ रहा है. वायरल हो रहे व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट्स में जिस फोटो का इस्तेमाल किया गया है, वह एक युवक सनी पुत्र चंद्र प्रकाश का बताया जा रहा है, वही इस पूरे काम में बैकग्राउंड में संजय नामक युवक का नाम आ रहा है जिसके द्वारा हसायन क्षेत्र में इस पूरे रैकेट का संचालन किया जा रहा है.

स्क्रीनशॉट्स में साफ तौर पर सट्टे की पर्चियों के रेट, नंबर और टाइमिंग्स दर्ज हैं, और ये सभी खुलेआम व्हाट्सएप के ज़रिए प्रसारित हो रहे हैं.

Advertisement



स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही हसायन थाना प्रभारी छुट्टी पर गए, वैसे ही पूरे क्षेत्र में सट्टे की दुकानें दोबारा सक्रिय हो गईं। पुलिस की ढील का फायदा उठाकर सट्टा माफिया फिर से सिर उठाने लगा है.

सवाल ये है कि क्या थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी में कानून-व्यवस्था की बागडोर पूरी तरह से ढीली पड़ जाती है? क्या ये सट्टा माफिया इतनी हिम्मत रखता है कि वो थाना क्षेत्र में खुलेआम अपना नेटवर्क चला सके?

अब देखना ये होगा कि इन वायरल स्क्रीनशॉट्स और आरोपों पर पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.


Ads
Advertisements