Uttar Pradesh: रास्ता पूछना पड़ा महंगा, दबंगों ने किया लोहे की रॉड से हमला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थाना ललौली क्षेत्र के मुस्तौर स्थित अंग्रेजी शराब ठेके के पास बारात में जा रहे एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया.

Advertisement

बांदा जनपद के शबादा गांव निवासी युवक बंगेरनडेरा गांव बारात में शामिल होने जा रहा था. रास्ता पूछने के दौरान शराब ठेके के पास मौजूद दबंगों की उस पर नजर पड़ी.

युवक के गले में पड़ी लगभग 2 तोले की सोने की चेन देख उनकी नीयत खराब हो गई।जानकारी के अनुसार, दबंगों ने पहले तो युवक से बहस की और फिर लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया.

युवक को बुरी तरह पीटने के बाद आरोपी उसकी सोने की चेन लूटकर मौके से फरार हो गए. लहूलुहान हालत में पीड़ित किसी तरह ललौली थाने पहुंचा और घटना की तहरीर दी।सूत्रों की मानें तो इस मामले में सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ स्थानीय छुटभैया नेता हमलावरों को बचाने और समझौता कराने का प्रयास कर रहे हैं.

वहीं, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से दबंगों के हौसले बुलंद हैं और आम नागरिकों में भय का माहौल है.

 

 

Advertisements