Uttar Pradesh: सुल्तानपुर पहुंचे असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, बोले- 2047 तक भारत को बनाना है विकसित राष्ट्र

सुल्तानपुर: असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य एक निजी कार्यक्रम में गुरुवार शाम सुल्तानपुर पहुंचे. यहां भाजपाइयों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, राज्यपाल ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली. एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों संग उन्होंने फोटो खिंचवाई, यहां पर मीडिया से बातचीत के दौरान असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न और मणिपुर में जातीय हिंसा के मुद्दे पर बीच में प्रेसवार्ता को छोड़ दिया.  मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाना है. पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने में हमारे सबसे बड़े आधार हमारे बच्चे होते हैं, उनकी अच्छी शिक्षा होती है, देश के यही भविष्य हैं. इनके लिए एक अच्छा स्कूल एक अच्छा वातावरण बनना चाहिए.

बच्चों को दिलाएं अच्छी शिक्षा

मैं समझता हूं एक सुंदर भारत, मजबूत भारत, सशक्त भारत, स्वालम्बी भारत, समृद्धि भारत बने इसके लिए हमारे बच्चे और समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाए. आज हर दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम, भाजपा नेता सुशील त्रिपाठी, डीएम कृतिका ज्योतसना कार्यक्रम में शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement