Uttar Pradesh: अयोध्या में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा का जोरदार प्रदर्शन

अयोध्या: पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने गांधी पार्क, सिविल लाइन में धरना प्रदर्शन किया, जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से सरकारी कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई है, साथ ही, निजीकरण पर रोक लगाने की अपील भी ज्ञापन में की गई है.

वक्ताओं ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2004 से केंद्र सरकार और 1 अप्रैल 2005 से राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर दी थी. इसके स्थान पर लागू की गई नई अंशदायी पेंशन प्रणाली कर्मचारियों के लिए शोषणकारी और विभेदकारी है, उन्होंने कहा कि, अर्द्धसैनिक बलों को भी पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

इस प्रदर्शन में प्रदेश आईटी सेल प्रभारी अभिनव सिंह, महामंत्री उमाशंकर शुक्ला, पीडी महामंत्री अवधेश प्रसाद यादव, सिंचाई विभाग के अजय यादव, विशिष्ट बीटीसी अनिल कुमार प्रजापति, पंकज यादव, श्याम सिंह वर्मा, विद्यापति, अरविंद सोनकर, पवन यादव, रामशौक राजभर, अनिल चौरसिया, पूनम गुप्ता, मनोरमा साहू, प्रिया सिंह, हेमलता पटेल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement