Uttar Pradesh: संसद कांड के बाद राहुल गांधी के खिलाफ नाराजगी दिखाने के लिए मुसाफिरखाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंकने का प्रयास किया. कोतवाली के सामने हुए इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई.
स्थिति तनावपूर्ण होते देख मुसाफिरखाना कोतवाली की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने पुतला जब्त कर दोनों पक्षों को अलग किया. स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया. हालांकि, तनाव अभी भी बरकरार है. दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
मुसाफिरखाना कोतवाली के सामने शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी का पुतला फूंकने के लिए जुटे थे. जैसे ही कांग्रेसियों को इसकी जानकारी मिली। वे भी भारी संख्या में वहां पहुंच गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की शुरू हो गई.
स्थानीय कांग्रेस नेता राजू ओझा ने आरोप लगाया कि, प्रशासन को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि, भाजपा कार्यकर्ता पुतला फूंकने की योजना बना रहे हैं, इसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका नहीं गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ही सख्ती दिखाई.
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि, राहुल गांधी के संसद में किए गए व्यवहार और महिला सांसद के साथ बदसलूकी के विरोध में यह प्रदर्शन हो रहा था. उन्होंने कांग्रेस पर अभिव्यक्ति की आजादी को बाधित करने का आरोप लगाया.