Uttar Pradesh: सावन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, शिव मंदिर में मूर्तियों की गई क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में रोष

Uttar Pradesh: बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के काशीपुर धर्मपुर गांव में खुरापतियों ने सावन के महीने में माहौल खराब करने की कोशिश की खुरपतियों ने मंगलवार रात गांव के शिव मंदिर में मूर्तियो को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही दीवार पर लगाए गए कबाड़ियों के बैनर पर कीचड़ पोत दी बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने मंदिर में क्षतिग्रस्त मूर्ति देखी तो आक्रोश फैल गया जब के लोगों ने जमकर हंगामा किया.

Advertisement

गांव में एक ही समुदाय के लोग रहते हैं जिनमें आपस में ही तनातनी का माहौल है सूचना पर पहुंची पुलिस ने खुरपतियों पर कार्रवाई करने और नई मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

एसडीएम और सीओ नवाबगंज दोनों मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से कहा कि आप लोग धर्म स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जिससे खुरापतियों अगर गलत हरकत करें तो उनकी गिरफ्तारी कर ली जाए.

Advertisements