Uttar Pradesh: बरेली शहर के रहने वाले टिंकू गुप्ता ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं उन्होंने बताया कि उनकी बाईपास सर्जरी हो चुकी है बुधवार शाम को जब वह ऑटो में सवारियां बैठाकर जाने लगे तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया. चालक की हालत बिगड़ते देख वहां ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के दरोगा और सिपाही ने सीपीआर देकर उनकी जान बचा ली. हालत में सुधार होने पर ऑटो चालक ने दरोगा सिपाही को आभार जताया और दुआएं दी.
ऑटो चालक टिंकू गुप्ता ने बताया कि उनकी बाईपास सर्जरी हो चुकी है वह महीने भर पहले स्वस्थ हुए हैं. परिवार का भरण पोषण करने के लिए दोबारा ऑटो चलाने लगे बुधवार शाम जब वह सैटलाइट बस अड्डे पर अपने ऑटो में सवारी बैठा कर चलने वाले थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया. चालक की हालत बिगड़ देख ऑटो में बैठी सवारियां घबरा गई. इस दौरान सैटेलाइट पुलिस चौकी पर ड्यूटी कर रहे दरोगा सत्यवीर सिंह और हेड कांस्टेबल इरशाद दौड़कर मौके पर पहुंच गए दरोगा ने टिंकू की हालत बिगड़ती देख तत्काल सीपीआर देने का काम किया. जिससे वह होश में आ गया हालत में सुधार होने पर उन्हें पानी पिलाया फिर उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है.
पुलिस कर्मी की मदद से ऑटो चालक टिंकू गुप्ता की जान बच गई और उन्होंने पुलिस का आभार जताया.