Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के सीएचसी पर चलाया गया जागरूकता अभियान 

 

Advertisement

सुल्तानपुर: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सीएचसी मोतिगरपुर पर जागरूक अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मोतिगरपुर और नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष द्वारा लोगों से टीबी मरीजों को गोंद लेने की अपील भी की गई.

टीबी हारेगा, देश जीतेगा की थीम पर आधारित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवनीश मिश्र ने लोगों को बताया कि टीवी की आधुनिक जांच और उपचार योग्य चिकित्सकों की देखरेख में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क उपलब्ध है. दो सप्ताह से लगातार खांसी आना, बुखार होना, रात में मरीज को पसीना आना, भूख न लगना, बलगम के साथ खून आना और वजन में लगातार गिरावट टीबी के लक्षण हो सकते है, ऐसे लक्षण वाले व्यक्ति कभी भी स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ बेलनेस सेंटर पर जांच अवश्य कराएं. चिन्हित मरीज किसी भी हालत में डॉट्स का कोर्स न छोड़ें. खांसी आने पर हमेशा मुंह को रुमाल से ढके रखें. क्योंकि टीबी के जीवाणु खांसने और छींकने से ही फैलते हैं. ब्लॉक प्रमुख मोतिगरपुर चंद्र प्रताप सिंह ने सीएचसी पर आने वाले मरीजों और तीमारदारों को टीबी के प्रति जागरुक करते हुए सभी से अपने गांव के 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की नि:शुल्क जांच करने की सलाह दी.

उन्होंने टीबी मुक्त अभियान के तहत सभी ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और अन्य सम्मानित लोगों से टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील की. लोगों को जागरूकता कार्यक्रम से जुड़े पर्चे भी बांटे गए. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कुमार प्रजापति, डॉ. सैयद अकील, एचईओ सत्यदेव सिंह, उदय सिंह, जेपी सिंह, राजकुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Advertisements