Uttar Pradesh: रामनवमी के लिए अयोध्या नगर निगम की व्यापक तैयारी, श्रद्धालुओं को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

अयोध्या: रामनवमी के पावन अवसर पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या नगर निगम ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.

Advertisement

नगर निगम श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए विशेष व्यवस्था कर रहा है, धर्मपथ पर श्रद्धालुओं को छाया उपलब्ध कराने के लिए अस्थायी शिविर बनाए जा रहे हैं, इसके अतिरिक्त, जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों पर भी छायादार शिविरों की व्यवस्था की जा रही है, इन शिविरों में श्रद्धालुओं के बैठने के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय और स्प्रिंकलर फैन भी उपलब्ध रहेंगे.
श्रद्धालुओं को ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से सीएसआर के माध्यम से अयोध्या धाम क्षेत्र में ग्लूकॉन डी का वितरण किया जाएगा.

वहीं, नगर निगम अयोध्या में स्थित सभी हेल्थ एटीएम में ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा. श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अयोध्या धाम के चिन्हित स्थलों पर पादुका सेवा के कैंप भी लगाए जाएंगे.

ग्रीष्म ऋतु में तापमान में वृद्धि को देखते हुए नगर निगम हैण्ड हेल्ड स्प्रिंकलर के माध्यम से स्प्रिंकलिंग कराएगा, जिससे श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत मिल सके. दूसरी ओर, नगर निगम का प्रवर्तन दल रामनवमी मेले के दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए सक्रिय रहेगा, पुलिस बल के साथ मिलकर संपूर्ण मेला क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अतिक्रमण हटाया जाएगा, इसके साथ ही, पूरे मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ भी कार्यवाही और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

मेला क्षेत्र में निराश्रित गोवंशों को प्रतिबंधित करने के लिए नगर निगम ने तीन विशेष टीमें गठित की हैं, जो नियमित रूप से अपना कार्य करेंगी, इसके अलावा, नगर निगम के कर्मचारी रामपथ, धर्मपथ और भक्तिपथ मार्ग पर आवश्यकतानुसार छुट्टा जानवरों को रोकने का कार्य करेंगे.

नगर निगम की इन व्यापक तैयारियों से रामनवमी के अवसर पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा और सुरक्षा का अनुभव मिलेगा.

Advertisements